Satellite Based Agriculture Information System

Developed By: Prof Dharmendra Singh & Team
ACK: Thanks to Reliance Jio Cloud Services (JCS) for providing the Cloud Infrastructure
Satellite Based Agriculture Information System has received the National “Gold” Award for e-governance for Outstanding Research on Citizen-Centric Services by Academic/Research Institutions on 8th February,2020

MISTAL

प्रो. धर्मेन्द्र सिंह द्वारा 2004 में छात्रों की सहायता तथा भारतीय प्रद्योगिकी संस्थान रुड़की और रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, रेलटेल, जे.ए.एक्स. ए. (जापान), मानव संसाधन विकास मंत्रालय, आई.एन.आर.आई.ए. (फ्रांस) आदि जैसे निधीयन अभिकरणों (फंडिंग एजेंसीज) के सहयोग से इलैक्ट्राॅनिकी एवं संचार इंजीनियरी विभाग, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की, रुड़की में माइक्रोवेब बिंब विधान (इमेजिंग) तथा अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी अनुप्रयोग प्रयोगशाला की स्थापना की गई । इस प्रयोगशाला का मुख्य ध्येय माइक्रोवेब बिंब विधान (इमेजिंग) तथा अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी अनुप्रयोग के क्षेत्र में बहुत कम से लेकर उन्नत स्तर तक के विभिन्न छात्र समुदायों को ज्ञान प्रदान करना है । इसके अतिरिक्त इसका ध्येय प्रौद्योगिकी संबंधी विभिन्न मामलों में सहभागिता करना और अंत में उपयोगकर्ताओं (एंड यूजर्स) को समस्यों के हल उपलब्ध कराना भी है । यह प्रयोगशाला विभिन्न अनुप्रयोगों हेतु सक्रिय (एक्टिव) तथा निष्क्रिय (पैस्सिव) माइक्रोवेब के विकास एवं विश्लेषण संबंधी कार्य करती है । विभिन्न अंतरिक्ष विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी परियोजनाओं में यह प्रयोगशाला महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही है । प्रयोगशाला की मुख्य ताकत इसके छात्र हैं ।

MISTAL

Microwave Imaging & Space Technology Applications Laboratory at the Department of Electronics & Communication Engineering, IIT Roorkee, Roorkee, Uttrakhand, INDIA is established by Prof. Dharmendra Singh in 2004 with the help of students and support of IIT Roorkee and various funding agencies like: DRDO, ISRO, DST. RailTel, JAXA (Japan), MHRD, INRIA (France) etc. Lab has the main motive to impart the knowledge in various students’ community from scratch to the advanced level in the field of Microwave Imaging & Space Technology Applications.In addition to that its motive is also to participate in various technological related issues and provide the solution to end users. Lab deals for development and analysis of active and passive microwave sensors for various applications. Lab is playing a main role in various space science and technology projects. Students are the main strength of the lab.       more

Login

Hit Count